मंदी की तरफ दुनिया

शेयर बाजार में हो रही उथल-पुथल का सीधा असर देश के लगभग सभी बैंको पर भी हो रहा है। बात सरकारी बैंक की हो, या फिर प्राइवेट की, सभी बैंकों के शेयर लगातार डूब रहे हैं। कोरोनावायरस के डर के चलते बाजार में बहार नहीं लौट पा रही है। बीते एक महीने से देश के सभी प्रमुख बैंक के शेयरों के भाव लगातार गिर रहे हैं। इस बात को ऐसे भी समझा जा सकता है कि इन बैंकों के शेयरों के भाव में 53.05% से 80.32% तक गिरावट आई है।